जयदेव के घर पास बहुत कीचड़ होता है और वहां से आना जाना बंद हो जाता है, कृपया मदद करें-
ग्राम-नांगलसर, ब्लाक-जगदलपुर, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से राजू राणा के साथ गाँव के साथी सरपंच के पति सोमा बघेल बता रहे है कि उनके गाँव में जयदेव के घर पास बहुत कीचड़ होता है और वहां से आना जाना बंद हो जाता है वहां पुल बनवाने के लिए गाँव के लोगो ने सरकार मांग किये थे 2 साल पहले लेकिन सरकार के तरफ से कोई जवाब नहीं मिला और अभी भी उसी ख़राब रास्ते से आना जाना कर रहे है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके पुल बनवाने में मदद करें : संपर्क नम्बर@7587466241, जगदलपुर CEO@9406146436