2 महीने से बोरिंग खराब है, ग्रामीण कुआँ से लाकर पानी पीते हैं, कृपया मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-ककालगुर (बडरीमहूँ), ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से देवीन मूचाकी जी बता रहे हैं उनके गाँव मे बोरिंग पिछले 2 महीने से खराब पड़ा हुआ है| पानी का कोई दूसरा स्रोत भी नहीं है| गाँव के लोग कुएं का पानी पीने के लिए लाते हैं, और यह लगभग 1 किलोमीटर दूर है| पानी के लिए दूर जाने में बहुत दिक्कत होती है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दियें गयें नंबर पर बात कर के बोरिंग की समस्या को ठीक कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@8319652419.