Impact : सीजीनेट में संदेश रिकॉर्ड करने के बाद हैण्डपंप बन गया है...
ग्राम-ढोकरी चूहा, पंचायत-केलाऊर, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मासु बता रहे है कि उनके गाँव में पानी की समस्या था| और एक किलोमीटर दूर ढोकरी चूहा (नाला) से पानी लाकर पीते थे| उनके गाँव में 2-3 हैण्डपम्प है लेकिन उनमे भी लाल और गन्दा पानी निकलता है पीने योग्य पानी नहीं था | इसलिये साथी सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद की |संपर्क नम्बर@8815791630.