हमारे गांव में हैंडपंप खराब है, लोग 500 मी. दूर नाला से पानी लाते है, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत- मिचनार, ब्लॉक- लोहांडीगुड़ा, जिला- बस्तर, छत्तीसगढ़ से मानबोध सोड़ी बता रहे हैं कि कासपारा में हैंडपंप खराब है। लोग अभी 500 मी. दूर नाला से पानी लाते हैं। इसके लिए इन्होंने आवेदन भी दिया था लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। कृपया दिए गए नंबरों में बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें। संपर्क नंबर- 6268803746, कलेक्टर- 8458956694, सीईओ- 8889251366