पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलियों के डर के कारण अपने पुराने गाँव को छोड़कर नारायणपुर आकर बस गए...
ग्राम-कुतुल जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से मासो बड़दा जी बता रहे है इन्होंने नक्सलियों के डर के कारण अपने पुराने गाँव को छोड़कर नारायणपुर आकर बस गए|इनका आगे कहना है इनके भाई दुकानों मे समान देने का काम करते थे और बाजार जाते थे किन्तु नक्सलीयों ने बाहर जाकर लोगों से मिलते हो कहकर इनको मार दिया| इसलिए इन्होंने गाँव से खेत,मवेसी,घर छोड़कर भाग आए और अब मजदूरी करके जीवन चला रहे है रहे हैं|इन्हे किसी भी प्रकार का सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाया है|