गांव में सीसी रोड नहीं होने के कारण बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-बीसपुर, धुर्वापारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रघुराम कश्यप बता रहे हैं उनके गांव में 200 मीटर तक सीसी रोड नहीं बना है| आने-जाने में बहुत परेशानी होती है| बारिस के समय कीचड़ हो जाता है| बीमार हो जाने से एमुलेशन भी नहीं आ पाती है| इसके लिए उन्होंने शिकायत किये हैं परन्तु सीसी रोड नहीं बना है| इसलिए सीजीनेट के साथीयों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गयें नंबर पर बात कर के गांव में रोड बनवाने में मदद करें| संपर्क नंबर@7067394153, सरपंच@9691410078, सचिव@9406286648.