पीड़ितों का रजिस्टर: मेरे पति को नक्सलीयों ने बांध कर रहे थे, वहाँ से अपना जान बचा कर आए...
ग्राम-गोमंगल, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से कारीबाई जी नारायणपुर से बता रहे हैं पूर्व में उनके पति पुलिस विभाग मे कार्यरत थे, और बीमार रहते थे, इस कारण नौकरी से निकाल दिया| गाँव छोड़ने का कारण है एक दिन नक्सलियों ने इनके पति को ले जाकर बांधकर खे थे| इनके पति ने किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग आए| अब यहाँ खेती के लिए कोई जमीन नहीं है और ना ही नौकरी मिली है| रोजी-मजदूरी करके जीवन जी रहे रहे हैं| सरकार की और से कोई सुविधा नहीं मिली है| इनको सरकारी सहायता का लाभ दिलाने में कृपया मदद करें| संपर्क नंबर@7389663240.