हमारे गांव में हैंडपंप नहीं है, नाला से पानी लाने को मजबूर हैं...
अड़मापारा, वार्ड नंबर 7, ग्राम पंचायत कोड़ेनार नंबर 1, ब्लाक बास्तानार, जिला बस्तर, छत्तीसगढ़ से सुको करमा बता रहे है कि उनके गांव में हैंडपंप नहीं लगा है। लोगों को 1 किमी दूर नाला से पानी लाना पड़ता है। इसके लिए उन्होंने व सचिव सरपंच को आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे है की दिए गए नंबरों पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें। संपर्क नंबर@8817803830, सचिव@7747917756.