सीसी रोड नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में कीचड़ हो आता है, चलने में परेशानी होती है, कृपया मदद कर
मानुराम मंडावी, ग्राम-पुसपाल, पंचायत-पालम, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं उनके गांव के लुंडापारा में रोड कि बहुत समस्या है| लोगों के आने-जाने में बहुत परेशानी होती है| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किये हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहे हैं कि दिए गये नंबरों पर बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@7587271006, कलेक्टर@8488956694, सीइओ@8889251366.