पीड़ितों का रजिस्टर : नक्सली संगठन में काम करते थे, 2013 आत्मा समर्पण कियें...
ग्राम-नेलनार,जिला-नारायणपुर(छतीसगढ़) से बिसेन जूरी पिता मंगलूराम जूरी नक्सली संगठन में काम करते थे| उन्हें पुलिस ने पकड़कर लायें थे और उन्हें आत्मा समर्पण कर दी उन्हें अपना गाँव 2013 को छोड़ना पड़ा और शांतिनगर में रहने लगे इसको नैकारी नही मिला है|सरकारी तरफ से 30,000 मिला था|और अभी तक कुछ सविधा नहीं मिल पाया है| एक छोटा सा घर में पुरा परिवार रहते हैं| मजदुर काम करके अपना गुजरा कर रहे हैं, सरकार तरफ से कुछ सुविधा नहीं मिला| कुछ सुविधा दिलाने का मदद करे संपर्क नम्बर@8778780055.