Impact : सीजीनेट में रिकॉर्ड करने के बाद समस्या का समाधान हो गया...

आश्विनी कुमार पटेल, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से बात कर रहे हैं गांव में छात्र हैं और रीवा जिला में पढाई करते हैं| इन्होंने सीजीनेट के जरिए शिकायत किया था कि छात्रावास खुल नहीं रहा था| इस कारण इन लोगों की पढाई में डिस्टर्ब पढ़ रहा था|सीजीनेट में शिकायत डालने के बाद इस समस्या का निराकरण हो गया है| इस शिकायत को 24-25 दिन हो गये हैं इसका निदान 8 मार्च को हुआ है| सीजीनेट के साथी जो काम कर रहे हैं, काम पर लगे हैं उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं|और इनका कहना है लोगों की समस्याओं का समाधान करते रहे और सीजी नेट टीम व लोगो की वजह से छात्रावास में है और अछे से पढाई कर पा रहे है| अधिक जानकारी के लिए संपर्क@9098148105.

Posted on: Sep 29, 2022. Tags: IMPACT MP REWA

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download