माता तेरे चरणों में स्थान जो मिल जाये...गीत-
जिला-उमरिया, मध्यप्रदेश से राजा बैगा एक गीत सुना रहे हैं:
माता तेरे चरणों में स्थान जो मिल जाये-
यह जीवन धन्य बने माँ – वरदान जो मिल जाये-
सुनते कृपा तेरी दिनरात बरसती है-
श्रद्धा यूही पाते हैं माँ-
दुनिया तरसती है-
एक बूंद हमें दो माँ किसमत बदल जाये...