रोजगार गारंटी योजना में 40 काम किये थे,जिसका मजदूरी भुगतान नहीं हुआ है,
ग्राम पंचायत-बुरगुम, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुन्दरलाल बता रहें है कि रोजगार गारंटी योजना में 40 काम किये थे,जिसका मजदूरी भुगतान नहीं हुआ है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को कई बार शिकायत कियें लेकिन अभी तक कोई ध्यान नही दे रहें हैं, इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर मजदूरी भुगतान दिलाने में मदद करें: सरपंच@7647917574, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.