हैंडपंप खराब हो जाने के कारण लोगों को दूर से पानी लाना पडत है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-स्कूलपारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से राजूराम पोयाम बता रहें हैं उनके गांव के वार्ड क्रमांक 06 में हैण्डपम्प हैं वह खराब हो गया है| यहाँ 12 घर की बस्ती है, कुआ से पानी लाकर पीना पड़ता है, उन्होंने इस संबंध में गाँव के सरपंच, सचिव के पास आवेदन किया लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं| इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें| संपर्क@7647976626, सरपंच@7828989473, सचिव@9399134286, @8927173133, कलेक्टर@8488596694.