स्वास्थ्य स्वर : भकन्दर रोग का घरेलू उपचार -
ग्राम-रनई, थाना-पटना, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से वैद्य केदारनाथ पटेलआज हम लोगो को भकन्दर रोग का घरेलू उपचार बता रहे हैं, तिल, एरंड का जड़, मुलेठी, इन सबको मिलाकर दूध के साथ पीसकर लेप करने से भकन्दर का पीड़ा में लाभ हो सकता है, 2. अकोल का तेल 100 ग्राम, मोम 25 ग्राम, आग पर गर्म कर के उसमे 3 ग्राम, टिकिया इन सबको मिला कर लेप करने से लाभ हो सकता है,
3. साप का कचुली का भष्म बना कर उसमे तम्बाकू का गुल मिलाकर सरसों के तेल के साथ लेप करने से भकन्दर रोग नष्ट हो जाता है, संबंधित विषय पर जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं| संपर्क नंबर@9826040015.