ये मेरे वतन के लोगो तुम खूब लगा लो नारा...देशभक्ति गीत-
जिला-ख़ुशीनगर (उतरप्रदेश) से सुकई कुशवाह देशभक्ति गीत सुना रहे है:
ये मेरे वतन के लोगो तुम खूब लगा लो नारा-
ये शुभ दिन है हम सबका लहरा लो तिरंगा प्यारा-
पर मत भूलो सीमा पर वीरो ने है प्राण गवाए-
कुछ याद उन्हें भी कर लो कुछ याद उन्हें भी कर लो-
जो लौट के घर न आए जो लौट के घर न आए...(RM)