शोभा और वाणी को बदलने पर ही सम्मान मिल सकता है...कहानी-

सुरेश कुमार बड़वानी (मध्यप्रदेश) से कहानी बता रहे है:
वाणी बदलो -एक कोयल आम के पेड़ में बैठी थी ,कौआ तेज रफ़्तार से उड़कर जा रहा था|कोयल ने पूछा भैया कहा भागे जा रहे हो| कौआ बोला भाई इस देश को छोड़कर विदेश जा रहा हूँ |या मेरा सम्मान नहीं है जहा जाकर बैठता हूँ बोलता वाही से उड़ा दिया जाता हूँ |इस पर कोयल बोली -भैया इस कान बदलने से क्या होगा |तुमे अपनी कड़वी बोली छोड़कर मुधुर बोली अपनानी चाहिए |स्थान परिवर्तन से कुछ नहीं होता |शोभा और वाणी को बदलने पर ही सम्मान मिल सकता है|

Posted on: Jun 11, 2022. Tags: MP STORY SURESH BADWANI

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download