अधिकारी द्वारा गलत खाता नंबर दर्ज किया है, सुधरवाने में मदद करें...
ग्राम-नीलकंठपुर, पंचायत-गोरगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से जगदेव प्रसाद पोया बता रहे हैं कि उन्होंने रोजगार गारंटी योजना में डबरी निर्माण में 5 सप्ताह काम किया था| जिसमे उनकी पति ताकेश्वर ने भी काम किया था| उनका कहना है, ताकेश्वरी नाम के साथ जो खाता नंबर डाला गया है वह उनका नहीं है| जबकि उन्होंने अपना खाता पंजीयन कराया था| वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर खाता सही कराने में मदद करें, जिससे उनके खाते में काम का पैसा आ सके| संपर्क नंबर@8718081175. रोजगार सहायक@6264658702. (182715) (AR)