स्वास्थ्य स्वर : (बहुमूत्र) बार-बार पेशाब आने की शिकायत पर वनऔषधि द्वारा उपचार-
ग्राम-रनई, थाना-पटना, जिला-कोरिया छत्तीसगढ़ से वैद्य केदारनाथ पटेल आज हम लोगो को बहु मूत्र बार-बार पेशाब आने की शिकायत पर वन औषधि द्वारा उपचार बता रहे है, गर्म पानी पियें, मुली का प्रयोग ना करें, तील, गुड का लड्डू बना ले, और शाम सुबह एक-एक लड्डू और बांस का पत्ती का रस मिला कर सेवन करे, और अनार के छिलका का चूर्ण बना कर सेवन करने से लाभ हो सकता है,अधिक जानकारी के लियें संपर्क नम्बर@9826040015.