Impact :सन्देश रिकॉर्ड के पश्चात् हैंडपंप बन गया...
ग्राम पंचायत-गोंचापारा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बाग़वती बता रही है की हमारें गांव में पानी कि बहुत समस्या थी जिसे सीजीनेट स्वर में सन्देश रिकॉर्ड किये फिर 4 दिन के बाद हैण्डपंप बन गया| जिससें सीजीनेट सुनने वाले साथियों की मदद से समस्या से संबधित अधिकारीयों बात पर हैंडपंप बनवाने में मदद किये इसलिए सभी पद अधिकारी एंव सीजीनेट सुननें वाले साथियों को धन्यवाद कर रहें हैं| संपर्क@6268598846.(182106) GT