हमारें गांव में सीसी रोड नही बना है लोगों को आने जानें में बहुत दिक्कत होती है, कृपया मदद करें...
ग्राम-कोड़ेनार, पंचायत-कोड़ेनार, ब्लॉक-बस्तानार ,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बलदेव बता रहें है कि उनके गांव में सीसी रोड की समस्या हैं, सीसी रोड नहीं होने से गांव के लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वार्ड नंबर 1 में 25 से 30 से भी ज्यादा मकानों का वह मोहल्ला है वार्ड नंबर 1 आयतुपारा की इस समस्या को पंचायत में भी बताया गया है पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है जबकि एक बार नहीं दो तीन बार आवेदन दिया गया है बनाएंगे बोलते हैं सरपंच- सचिव अभी तक नहीं बना रहे हैं इसलिए वे सीजीनेट के सभी साथियों से सीसी रोड बने इसके लिए मदद की अपील कर रहे हैं । संपर्क नंबर@ 9406046274, सरपंच@6300798415, सचिव@6266509506…