पीड़ितों का रजिस्टर : नक्सलियों के डर से घर छोड़कर भागे हैं, यहाँ मजदूरी करके जीवन चला रहे हैं...
ग्राम कुतुल, ब्लॉक-ओरछा, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से सुकदेव वड़दा बता रहें है पिता का नाम महरूराम वडदा, माता का नाम राजे बाई, वे 2005 में नारायणपुर आये और यही बस गये। यहाँ आने के वजह से गाँव में पिताजी को नक्सली लोग मारने वाले थे इसलिए डर करण भाग कर आ गये और यहां आकर घर बनाने के लिए जमीन खरीद लिए हैं और परिवार के 6 सदस्यों के साथ मजदूरी करके जीवन गुजार रहे हैं| सुकदेव वडदा एक कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं| जबकि ये साथी सरकार से मदद की अपील कर रहे हैं की कोई भी दैनिक रोजगार मिल जाए जिससे अपना परिवार का पालन पोषण कर करें| सम्पर्क नम्बर@9977741285. (181530)