Impact : सीजीनेट में संदेश रिकॉर्ड करने के बाद हैण्डपम्प बन गया है...
ग्राम-इंद्रावन, पंचायत-जोगीसवाडा, ब्लाक-बिछिया, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से अमर मरावी बता रहें है कि उनके गांव में पानी की समस्या थी, जिसे सीजीनेट स्वर में सन्देश रिकॉर्ड किये 14 अक्टूबर को जिसके पश्चात् सीजीनेट सुनने वाले साथियों की मदद से समस्या से संबधित अधिकारीयों बात पर 18 अक्टूबर को हैंडपंप बन गया| इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले सभी साथियों को और अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद की | (180814) GT