बिजली की कृपया ट्रांसफार्म दूर होने से कट जाती हैं अधिकारीयों से बात कर बिजली सुधरवाने में मदद कर
ग्राम-घुमन, पोस्ट-घुमन, जिला-रीवा (छत्तीसगढ़) से पंचुलाल प्रजापति बता रहें हैं बिजली की समस्या उनके गाँव में पिछले दो महीने से बरसात के दिनों में अक्सर बिजली सही से नही जलती जो की बिजली की ट्रांसफार्म गाँव से लगभग दो किलोमीटर दुरी में होने के कारण लम्बी केबल (तार) बार-बार कट जाती है, जिसे बिजली बंद हो जाती हैं इस विषय में एक बार अधिकारीयों को शिकायत किये गये किन्तु कोई सुनवाई नही हुई इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहें हैं दिए गये फ़ोन नम्बर पर बात करके बिजली को ठीक कराने में मदद करें सरपंच@9977278060. संपर्क@8401418563 (179771) RK