स्वास्थ्य स्वर : गठिया वात का घरेलू उपचार...
ग्राम-रनई, थाना-पटना, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से वैद्य केदारनाथ पटेल गठिय वात रोग का घरेलू उपचार बता रहे हैं, अजमोद 12 तोला, चित्रक 11 तोला, हरण 10 तोला, कूट 9 तोला, पीपर 8 तोला बाकि चीजे बताये अनुसार मात्रा में लेना है, उसके बाद सभी को कूटकर चूर्ण बना लें, उसके बाद लडडू बना लें, एक एक लडडू गर्म पानी के साथ सुबह शाम सेवन करने से लाभ हो सकता है, नुस्खा उपयोग करने से पूर्व पूरी जानकारी लें, उसके बाद नुस्खा उपयोग करें: संपर्क नंबर@9826040015. (AR)