शौचालय की समस्या है आवेदन की कोई सुनवाई नही कृपया शौचालय बनवाने में मदद करे...
ग्राम पंचायत-जामगांव (गंगोपारा) ब्लॉक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बाबूलाल नेटी के साथ मुन्ना पिता भूमड़ा बता रहें हैं शौचालय की समस्या आज तक हमारे गाँव में शौचालय का निर्माण नही किये हैं, शौचालय बनवाने के कुछ-कुछ सामान लाया गया था किन्तु किसी कारण वश फिर वापस ले गये लोगो का मानना है गाँव में शौचालय फिर से बनवा दिया जाए इसलिए सभी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहें है दिए गये फ़ोन नंबरों पर अधिकारीयों से बात कर शौचालय बनवाने में मदद करें: सरपंच@7587725311, सचिव@9479218600, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694, संपर्क@9407942782 (172329)