स्वास्थ्य स्वर : उल्टी आने की समस्या का घरेलू उपचार...
जिला-टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) से वैद्य राघवेंद्र सिंह राय उल्टी आने की समस्या का घरेलू उपचार बता रहे हैं, एक गिलास पानी में 2 चम्मच शक्कर मिलाकर सर्बत बना लें और नीबू का आधा टुकड़ा लेकर रस पानी में निचोड़ लें और सेवन करें, यह प्रकृया दिन में दो बार सुबह शाम कर सकते हैं इससे लाभ हो सकता है, तीन दिन तक उपयोग कर सकते हैं : संपर्क नंबर@9519520931. (AR)