आवास के लिये आवेदन देते है लेकिन सही जानकारी नहीं मिल रही है...
ग्वालियर (मध्यप्रदेश) से मुकुंद यादव बता रहे हैं, बलबीर यादव को आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्होंने इसके लिये आवेदन किया है लेकिन विवाह नहीं हुआ है बोलकर वापस कर दिया गया है, उनका कहना है उन्हें योजना के संबंध में जानकारी नहीं दी जा रही है इसलिये वे सीजीनेट से साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबर पर संपर्क कर जानकारी दें और आवास योजना का लाभ दिलाने में मदद करें : संपर्क नंबर@9532048465. सचिव@9956673230. (171272) (AR)