स्वास्थ्य स्वर : मासिक अनियमितता का घरेलू उपचार-
ग्राम-चंडीपारा, विकासखण्ड-पामगढ़, जिला-जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़) से वैद्य राजेश भार्गव मासिक धर्म की अनियमितता होने पर घरेलू उपचार बता रहे हैं, कुम्ही के छाल को लेकर आधा लीटर पानी में डालकर उबालें और जब 200 ग्राम पानी बचे तब उस पानी को 100 ग्राम सेवन करना है बाकि को दूसरे दिन सेवन करना है, सेवन करते वक्त पानी पूरी तरह ठण्डा होना चाहिये, ये प्रकिया 5 दिन करना है, इससे मासिक धर्म में आराम हो सकता है संबंधित विषय पर जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं: संपर्क नंबर@9285544059 CS