ये कैसा न्याय है, ये कैसा शासन है...
ये कैसा न्याय है , ये कैसी न्याय प्रक्रिया है
एक आतंकवादी को जमानत मिलता है, एक देशभक्त को जेल में रखता है
बोनस मांगने वाले को जेल में डालता है, बेइमान ठेकेदार उद्योगपतियों को बचाता है
मज़दूर बस्तियों को नगर पालिका से बाहर रखता है, वोट लेने के बारी हाथ जोडे आता है
एक मज़दूर बस्ती में पीने पानी नहीं मिलता, अमीर बस्ती में छत के ऊपर समंदर है
आदिवासी को मारने ग्रीन हंट चलाता है
ये कैसी न्याय है, ये कैसा शासन है
ये घटिया न्याय है, ये घटिया शासन है