स्वास्थ्य स्वर : नीम के पत्तो से खुजली का औषधीय प्रयोग-
वैद्य राघवेन्द्र सिंह राय जिला-टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) से आज हम लोगो को नीम पेंड के औषधि प्रयोग के बारे में बता रहें है अगर किसी व्यक्ति को बरसात के समय खुजली हो तो खुजली के लिए नीम के पत्तो को सुखा लेवे छाया में और एक चम्मच का तीसरा हिस्सा चूर्ण सुबह एवं शाम सेवन करने से अन्दर से जो खुजली होती है उसमे लाभकारी सिद्ध होता है, इसके अलवा नीम के पत्तो को पानी में उबालकर बदन शरीर को साफ करे खुजली के लिए उत्तम औषधि है. संपर्क नम्बर@9519520931 (170779) GT