कई पीढ़ियों से खेती कर रहे हैं, लगभग 30 क्विंटल तक फसल हो जाता है...
ग्राम-पदनार, जिला-कोंडागांव (छत्तीसगढ़) से अशोक मंडावी बता रहे हैं वे किसान हैं, खेती का काम करते हैं ये काम वे अपने दादा परदादा के ज़माने से कर रहे हैं, 30 एकड़ भूमि पर खेती करते हैं, खेती में जैविक और राशयानिक दोनों खाद का उपयोग करते हैं, लगभग 30 क्विंटल तक फसल मिल जाता है, उनके उपज का जितना साल भर में उपयोग होता होता है रख लेते हैं बाकि बेच देते हैं| संपर्क नंबर@6261027577 (AR)