अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : इंसान जो भी ग्रहण करें, चाहे तन से हो या मन से हो,अच्छा हो वही योग है
रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्य एच डी गाँधी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाचार्य संतोष यादव जी से चर्चा कर रहे हैं, योग तो आदिकाल से है लेकिन अभी पूरे विश्व में इसे योग दिवस के रूप में मनाया जाता है, 6 साल से ये दिवस मनाया जा रहा है, योग को हम केवल स्वस्थ रहने के लिये सोचते हैं, योग का अर्थ है जोड़ यदि हम किसी काम को करने में मगन हो जाये तो वो भी योग है, हमारे जीवन को अच्छे से सुचारू रूप से चलाने के लिये योग का बहुत महत्व है, सभी अपना ध्यान रखे, योग करें और स्वच्छ रहें| इंसान जो भी ग्रहण करें, अच्छा करें, चाहे वो तन से हो या मन से वही योग है| (AR)