स्वास्थ्य स्वर : मौसम बदलाव से होने वाली बीमारी का घरेलू उपचार-
प्रयाग विहार, मोतिनगर, रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्य एच डी गाँधी मौसम बदलाव के कारण होने वाली बीमारी का घरेलू उपचार बता रहे हैं, सोंठ 50 ग्राम, पीपली 30 ग्राम, दालचीनी 30 ग्राम, काली मिर्च 25 ग्राम, तुलसी पत्ती 25 ग्राम लें, सभी को साफ कर, चूर्ण बना लें, 2 कप पानी में आधा चम्मच चूर्ण डालकर उबालें, जब पानी एक कप रह जाये तो उसमे गुड़ डालकर गुनगुना रहने पर उपयोग करें, लाभ हो सकता है, ये प्रक्रिया दिन में 2 बार करें, खट्टी और ठण्डी चीजो का उपयोग न करें, संबंधित विषय पर जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं : संपर्क नंबर@9111061399. (AR)