आधे खेत में रोपा आधे में सूखा बोवाई करते हैं, यूरिया खाद डालने से खेत को टाईट कर देता है...
जिला-कोंडागांव राज्य-छत्तीसगढ़ से ललित कुमार खेती करने का अनुभव सुरेश कुमार को बता रहे हैं कि अपने आधे खेत में सूखे धान बोते हैं आधे में रोपा लगाते हैं रोपा लगाने के लिए यदि हाई ब्रेड धान का बीज है तो 20-25 दिन तैयार होने में लग जाता है रोपा लगाने से पहले गोबर खाद्य डाल देते हैतो बढ़िया होता है यूरिया-डीएपी खाद डालने से खेत को टाईट कर देता है जिससे जोताई करने में दिक्कत होता है इसलिए नहीं डालते घर में 5 सदस्य हैं खाने के लिए भरपूर हो जाता है बाजार से नहीं खरीदना पड़ता है खेती से ही गुजर हो जाता है |(169797) CS