राशन की दिक्कत हो रही है पांच परिवार हैं...कृपया मदद करें
फेस 2 ,नयागाँव,सेक्टर 87 से पिंटू कुमार बता रहे हैं कि वे बिहार के रहने वाले हैं लॉक डाउन के कारण फंसे हुए हैं काम करने गए थे अभी काम बंद है राशन की दिक्कत हो रही है पांच परिवार हैं, खाने की दिक्कत हो रही है, वे इसलिए सीजीनेट के साथियों से राशन दिलाने में मदद की अपील कर रहे हैं | संपर्क नंबर @7042874794. (168903)