8 माह का 72 हजार कंपनी नहीं दे रही, हमें दिक्कत हो रही है, कृपया पेमेंट दिलवाने मदद करें...
जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) के निवासी हरिशंकर रजक बता रहे हैं कि वे कबीरधाम जिले में सिंघारी गाँव में कम्प्लेक्स कंपनी में काम करते हैं, ये कलकत्ता की कंपनी है जो बोड़ला तरेगांव रोड पर है जिसका 8 माह का पैसा उन्हें नहीं मिला है, जो 72 हजार रुपये होता है, पैसे नहीं मिलने से इस कोरोना काल में उन्हें जीवन यापन में दिक्कत हो रही है, मांग कर खाना पड़ रहा है और कंपनी के अधिकारियों को बोलने पर पैसे नहीं दे रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर 8 माह का पैसा दिलाने में मदद करें : संपर्क नंबर@6261437631. कंपनी सुपरवाइजर@8959296097, इंचार्ज@7001557513. (168430)