काम बंद है, लॉकडाउन में गाँव नहीं जा सकते हैं, रहने के लिये समस्या हो रही है-
ग्राम-केसनन, जोगेश्वरी रोड, तालुका-हवेली, पुणे (महाराष्ट्र) से दीपाली घोडके बता रही हैं, वे लॉकडाउन में हैं, उनके पाति वहां काम करते हैं, लेकिन अभी काम बंद है, परिवार में 4 सदस्य हैं, लॉकडाउन के कारण गाँव नहीं जा सकते हैं और घर में खाने की समस्या है, मकान का भाड़ा देने के लिये भी पैसे नहीं हैं, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क मदद करें : संपर्क नंबर@9021358749. (167867)