Impact : पानी की समस्या थी, हैण्डपंप ख़राब था, संदेश रिकॉर्ड करने के बाद सुधार हो गया...
ग्राम-दलदहा, तहसील-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से अक्षयलाल आदिवासी बता रहे हैं उनके गाँव में पानी की समस्या थी जिस समस्या को उन्होंने सीजीनेट में रिकॉर्ड कराया था, जिसके बाद उनकी समस्या हल हो गयी है इसलिये वे मदद करने वाले सभी सहयोगी साथियों और अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं : संपर्क नंबर@9522117916.