लॉकडाउन में न काम मिल रहा है न खाना मिल रहा है...
कस्टम सोसाइटी, चंदन नगर, पुणे, महारास्ट्र से कार्तिकराम टेके बता रहे हैं, वे नागपुर के निवासी हैं, अभी लॉकडाउन में फंसे हैं, लॉकडाउन के कारण अभी काम नहीं है, उनके पास राशन नहीं है, उन्हें बहुत परेशानी हो रही है, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@8087878855. (167183)