पुणे में लॉकडाउन में फंसे हुए हैं खाने पीने में समस्या हो रही है...कृपया मदद करें
बादले बस्ती गणपति मंदिर, तालुका-हवेली, वागोली जिला-पुणे, (महाराष्ट्र) से प्रदीप वाडेकर बता रहे हैं कि वे पुणे में लॉकडाउन में फंसे हुए हैं खाने पीने में समस्या हो रही है कहीं से उन्हें किसी प्रकार का सहायता नही मिल रही है, ये साथी परेशान हैं अतः सीजीनेट के साथियों से मदद की मांग रहे हैं, कि उन्हें राशन (खाना) दिलाने में मदद करें : सम्पर्क नम्बर@9503122512.(167103)