Impact :मजदूरी का काम करते हैं लॉकडाउन में फंस गये हैं खाने में समस्या हो रही थी, अब मिल गया है...
बनतालाब, गली नं. 3, मकान नंबर 112 वार्ड नंबर 63, जम्मू से रामविलास यादव बता रहे हैं वे वहां पर मजदूरी का काम करते हैं, वहां काफी समय से रह रहे हैं, लॉकडाउन में फंसे हैं, वे मऊ उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं | टाइल्स और मार्बल कंपनी में काम करते हैं | मालिक ने 5000 रू दिया था पर 8 लोग हैं तो वह अब ख़तम हो गया है और मालिक बोल रहा है कि फिर काम शुरू होने पर ही और पैसे दे पाएगा घर जाने का टिकिट किये थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण नहीं जा पाये, 8 लोग हैं खाने की समस्या हो रही है, इसलिये सीजीनेट के साथियों से अपील किया | अपील करने के कुछ दिन बाद उन्हें राशन मिल गया है अब वे खुश हैं और सम्बंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं| संपर्क नम्बर@9149591920.