मजदूरों को इतना कमजोर मत समझो...कविता-

रायपुर (छत्तीसगढ़) से भागीरथी वर्मा लॉकडाउन और मजदूरों पर एक कविता सुना रहा हैं :
मजदूरों को इतना कमजोर मत समझो-
लोहे को एक पल में पानी बना देते है ओ-
उसके रोजी से अगर तुम खिलवाड़ करते हो-
भूखे मरने से पहले तुमको मार देंगे ओ-
लॉक डाउन तो कर दिए है रासन नहीं दिए है-
लॉक डाउन का सामना कब तक करेंगे ओ-
मेरा मनो तो तुम मजदूरो का रोजी मत रोकना-
भूखे भेडियो के जैसा तुम्हे नोच खायेंगे ओ-
कितने प्रथा आए है कितनो चले गए है-
अकबर बाबर खिलज हुमाऊ ब्रिकिश अंग्रेज भी दफा हुए है-
कुंजी बाद का खात्मा अब कर के रहेंगे ओ-
मजदूरो को तुम इतना कमजोर मत समझो-
लोहे को पल में पानी बना देते है ओ...

Posted on: May 09, 2020. Tags: BHAGIRATHI VARMA CG LOCKDOWN POEM RAIPUR SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download