पहले 5 किलो चावल मिला था जो अब ख़तम हो गया है, अब पैसे भी नहीं है, कृपया मदद करें...
अरमान आलम बिहार के रहने वाले हैं वे बता रहे हैं कि काम करने नोएडा सेक्टर 87 फेस 2 नयागाँव में आये थे | लॉकडाउन के कारण वहीँ फंस है | उनके पास राशन नहीं है पहले जो 5 किलो चावल मिला था वो खतम हो गया है | पैसे भी खतम हो गए है | इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रही हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर खाने की समस्या का निराकरण करने में मदद करें : संपर्क नम्बर@7210156676. (166583)