स्वास्थ्य स्वर : सामान्य प्रसव कराने में लिये घरेलू नुस्खा-
प्रयाग विहार, मोतीनगर, रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्य एच डी गाँधी सामान्य प्रसव कराने का घरेलू नुस्खा बता रहे हैं, अमलतास की 4 से 5 फल्ली और गूदा को लेकर एक गिलास पानी में उबालें जब एक कप बच जाये तो उसे सेवन करें, ये प्रकृया सुबह शाम 90 दिनों तक करना होता है, इससे सामान्य प्रसव कराने में लाभ मिल सकता है, संबंधित विषय पर जानकारी के लिये दिये नंबर पर संपर्क कर सकते हैं: संपर्क नंबर@7879751110. (AR)