लॉकडाउन बढ़ जाने से समस्या हो रही है, खाने के लिये राशन नहीं है, किराये के लिये पैसा नहीं है...
नयागाँव, गली नंबर 5, सेक्टर 87, थाना-फेस 2, नोएडा, जिला-गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) से दादूलाल बता रहे हैं, कि वे 4 लोग हैं, रीवा जिला, मध्यप्रदेश राज्य के निवासी हैं, उन्हें रहने खाने की समस्या हो रही है, लॉकडाउन बढ़ जाने से दिक्कत हो रही है, जो साधन था ख़त्म हो चुका है, किराये के मकान में रहते हैं, किराया देने के लिये पैसा नहीं है, बहुत परेशानी हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर खाने की समस्या को हल कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@8878517738. (166369)