2005 सलवाजुडूम के समय डर के कारण आदिवासी जनता छत्तीसगढ़ से तेलंगाना गए हैं,
ग्राम-चिपुरपाड़,ब्लाक-कुख्लूर,जिला-एलूर गोदावरी (आंध्राप्रदेश) से रवामाड़ा बता रहे हैं कि आदिवासी जनता 2005 या 2006 के बीच सलवाजुडूम के डर के कारण छत्तीसगढ़ से तेलंगाना गए हैं|उनको अभी वहाँ रहने के लिए बहुत दिक्कत हो रहा हैं,क्योकि फ़ॉरेस्ट विभाग वाले उन्हें खेती करने नहीं दे रहे हैं,और गाँव से भागाने की कोशिश कर रहे हैं,उनको सरकार से कोई मदद नहीं मिली है| अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते हैं|संपर्क नंबर@8179933802.