हमारे गाँव के लोग गोटुल में इकट्ठा होकर अपने विचारो का आदान प्रदान करते थे...(गोंडी में)
तह्सील-भामरगड, जिला-गढ़चिरोली (महाराष्ट्र) से मोहन यादव के साथ नीलकंठ कोडापे जो गोंडी में बता रहे है कि उनके भामरगड तहसील में कितने पंचायत है और कितने गाँव गाँव है उसके बारे में जानकारी दे रहे है कि उनके तहसील के हर पंचायत में गोटुल है वे कह रहे हैं कि पहले हमारे गाँव के लोग गोटुल में इकट्ठा होकर अपने विचारो का आदान प्रदान करते थे लेकिन अब वो धारा ख़तम हो गई वहां पर कोई कार्यक्रम भी नहीं होते है और न ही कोई बैठक होते है ऐसा वे गोंडी में बता रहे है | संपर्क नम्बर@7588517108