लॉकडाउन में फंसे है, राशन नहीं हैं, खाने की समस्या हो रही है...
ग्राम-सुरंगी, जिला-सिलवासा (दादरा नगर हवेली) से अजय सिंह बता रहे हैं वे सिंगरौली जिले के निवासी हैं और इस वक्त लॉकडाउन में फंसे हैं, साथ में 35 लोग हैं सभी किराये के मकान में रहते हैं, उनका कहना है खाने की समस्या हो रही हैं, उनके पास जो पैसा था उसका उपयोग हो चुका है, इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर राशन दिलाने में मदद करें : संपर्क नंबर@7247429861, 7024693760. (165551)