आवास और शौचालय के लिये आवेदन करते हैं लेकिन सुनवाई नहीं होती है...
ग्राम-धुम्मा, पोस्ट-बघहऊँ, तहसील-सिरमौर, जिला-सीधी (मध्यप्रदेश) से अस्वनी कुमार पटेल पिता भगवानदीन पटेल बता रहे हैं कि उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं
और शौचालय भी नहीं बना है, इसके लिये उन्होंने अधिकारियों के पास आवेदन किया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर योजना का लाभ दिलाने में मदद करें : संपर्क नंबर@9098148101. सरपंच@9893611014. (165467)